सड़क के लिए 124 किलोमीटर लंबा सफर कर शिमला पहुंचे चाबधार के ग्रमीण

नौहराधार— सड़क की मांग लिए रविवार को चाबधार से निकली ग्रामीणों की पदयात्रा 124 किलोमीटर का लंबा सफर कर मंगलवार शिमला पहुंच गई। लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीण दिन-रात पैदल सफर कर सरकार के द्वार पहुंचे हैं। पांव में छाले और सूजन बयां कर रही है कि ग्रामीणों के लिए सड़क कितनी जरूरी है। ग्रामीणों ने हार न मानते हुए मन में ठान लिया है कि मुख्यमंत्री से सड़क बनवाकर ही रहेंगे। ग्रामीणों के इस जुनून से हर कोई हैरान भी है। बता दें कि वर्ष 2002 में सांसद धनीराम शांडिल ने नौहराधार से चाबधार के लिए सड़क का शिलान्यास किया था, लेकिन 16 वर्ष बीत जाने पर भी यह मार्ग सिरे नहीं चढ़ पाया है। यही वजह है कि विरोध जताने और सड़क बनवाने के लिए ग्रामीण 124 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर राजधानी शिमला पहुंचे हैं।

The post सड़क के लिए 124 किलोमीटर लंबा सफर कर शिमला पहुंचे चाबधार के ग्रमीण appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-124-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be/

Post a Comment