टीएमसी के दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट होंगे शामिल
धर्मशाला – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अक्तूबर को डा. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान राष्ट्रपति 110 मेधावियों को उपाधियों से सम्मानित करेंगे। इनमें से आठ विद्यार्थियों को 11 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। उपाधियां प्राप्त करने वालों में 30 स्नात्कोत्तर और 80 स्नातक विद्यार्थी शामिल होंगे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सरदार सोभा सिंह सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उपायुक्त संदीप कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल, टांडा महाविद्यालय प्रबंधन एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित बनाए कि दौरे के समय अस्पताल आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी संभव उपाय एवं अग्रिम व्यवस्था की जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान विशेष यातायात प्रबंधन योजना लागू की जाएगी। बैठक में डा. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के प्राचार्य भानू अवस्थी, प्रशासनिक अधिकारी सुनयना शर्मा, एसडीएम कांगड़ा शशिपाल नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएस राणा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
The post 110 मेधावियों को नवाजेंगे राष्ट्रपति appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/110-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be/
No comments:
Post a Comment