नौजवान सभा की दो टूक, 15 दिन में दूर करो पानी की दिक्कत
मतियाना— पीने के पानी की समस्या को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा की ठियोग मतियाना इकाई ने मंगलवार को आईपीएच डिवीजन मतियाना में धरना-प्रदर्शन कर विभाग को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में ठियोग मतियाना क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को निपटाने के लिए विभाग को 15 दिनों का समय दिया गया है। जनवादी नौजवान सभा के राज्य सचिव कपिल भारद्वाज, ठियोग मतियाना इकाई के अध्यक्ष विनीत वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र चंदेल ने विभाग को दो टूक कहा कि यदि इस समय अवधि में विभाग पेयजल की समस्या का समाधान नहीं करता है तो आने वाले दिनों में जनवादी नौजवान सभा उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व विभाग की होगी। नौजवान सभा ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि समूचे क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है और लोगों को समय पर पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। विभाग द्वारा न तो समय पर टूटी पड़ी लाइनों की मरम्मत की जा रही है और न ही पेयजल स्रोतों का रखरखाव किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि मतियाना डिवीजन में कुल 60 पद हैं, जिसमें से 26 पद खाली चल रहे हैं। अधिशाषी अभियंता का पद डेपुटेशन पर है। डिवीजन में कनिष्ठ अभियंता के दो पद, वरिष्ठ सहायक के सात पद, क्लर्क के तीन पद, मुख्य ड्राफ्ट्समैन, ड्राफ्ट्समैन, कनिष्ठ ड्राफ्ट्समैन, स्टेनो के पद, सेवादार के पांच, चौकीदार के तीन, स्वीपर का एक तथा बेलदार के दस पद खाली चल रहे हैं। आईपीएच डिवीजन मतियाना में सब-डिवीजन कोटगढ़, सब-डिवीजन कुमारसैन, सब-डिवीजन ठियोग तथा सब-डिवीजन मतियाना आते हैं। अधिकारी हर बार रटा रटाया बहाना कि विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है लगाकर जनता को चलता कर देते हैं।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment