गिरि नदी में अवैध निर्माण की शिकायत

ठियोग   – छैला में गिरि नदी के किनारे अवैध रूप से हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नौजवान सभा ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ लामबद्ध होते हुए निर्माण कार्य का पुरजोर विरोध किया है। गुरुवार को नौजवान सभा ठियोग इकाई के पदाधिकारियों विवेक लालटा, तुलसीराम शर्मा, नीरज, रूप योग, संजीव, ईश्वर दत्त आदि ने इस अवैध निर्माण को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग प्रशासन से की है। हालांकि शुक्रवार को बीडीओ राम लाल चौहान ने भी छैला में मौके का मुआयना किया है। इस बावत नौजवान सभा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस चौकी छैला में भी लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई है और अवैध निर्माण करवा रहे लोगों के खिलाफ  कार्रवाई किए जाने की मांग की है। नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष विवेक लालटा ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा है कि स्थानीय दो होटल मालिकों द्वारा छैला की गिरि नदी में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से सीवरेज के टेंकों का निर्माण किया जा रहा है जो कि सरासर अवैध है। उन्होंने कहा कि इन सीवरेज के टेंकों के निर्माण से गिरी नदी पूरी तरह से दूषित हो जाएगी क्योंकि इनसे होने वाले रिसाव के कारण दूषित पानी गिरि नदी में मिलेगा। उन्होंने कहा कि होटल मालिक के द्वारा लगातार होटल के आसपास अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गिरी नदी से छैला के आसपास के क्षेत्रों के अलावा ठियोग, शिमला सहित कई अन्य क्षेत्रों को पेयजल की आपूर्ति होती है। यदि इन टेंकों का निर्माण होता है तो पूरे जिला शिमला में दूषित जल का वितरण होगा जिससे कि जिला की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन स मांग की है कि गिरी नदी के साथ और सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए अन्यथा नौजवान सभा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बडा आंदोलन खड़ा कर देगी। उल्लेखनीय है कि इस होटल मालिक के खिलाफ  पहले भी इस तरह की शिकायतें मिलती रही हैं। इसके अलावा होटल मालिक के निजी मकान से भी खुले में सीवेरज को पाईप छोड़ा हुआ है जिसके ठीक नीचे गिरि नदी बहती है और इस नदी से ठियोग सहित शिमला शहर को भी पानी दिया जा रहा है। जबकि शिमला में पीलिया जैसे जलजनित रोगों का कारण भी पानी की गंदगी बताई जा रही है लेकिन प्रशासन की ओर से होटल मालिक पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। स्थानीय घूंड पंचायत ने होटल मालिक को सीवरेज की गंदगी को गिरि नदी में छोड़ने पर होटल मालिक को नोटिस जरूर दिया था, लेकिन हुआ कुछ नहीं। एकाध बार बीडीओ ठियोग ने मौके का दौरा भी किया, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई। अब मामला सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर गरमा गया है। बताया जा रहा है कि होटल मालिक के द्वारा यहां पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है और इसे सरकारी भूिम पर बनाया जा रहा है। नौजवान सभा ने इसका पूर जोर विरोध करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की है। उधर, जब इस बारे में बीडीओ ठियोग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे खुद मौके पर गए थे। लोगों की शिकायत पर उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि इसके अलावा विभाग द्वारा खुद भी इस जगह पर शाप किट बनाई जा रही है, जिससे कि गंदगी नदी में जाए।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews