रामपुर बुशहर — तकलेच सड़क पर चोर गिरोह सक्रिय है। पुलिस की पहुंच से दूर शातिर गाडि़यों के सामान को बड़ी सफाई से निकालकर रफूचक्कर हो जाते हैं। इन शातिरों की नजर ऐसी गाडि़यों पर विशेष तौर से होती है, जो बाहर से यहां पर आई होती है। यानी ये कह लें कि तकलेच सड़क, भड़ावली सड़क पर अगर वाहन खड़ा किया तो निश्चित तौर से उस गाड़ी से सामान के साथ-साथ तेल गायब होगा। ऐसा नहीं है कि इस बारे में लोगों ने आवाज नहीं उठाई, लेकिन अभी तक यह शातिर पुलिस की पहुंच से दूर हैं। यही कारण है कि इन शातिरों के हौंसले बुलंद हैं। यहां तक कि भड़ावली पंचायत ने तो ग्राम सभा में पुलिस को इस बारे में लिखित शिकायत तक की थी कि इस सड़क पर रात के अंधेरे में शातिर गाडि़यों से छेड़छाड़ करते है। पंचायत नुमाइंदों ने पुलिस से यहां पर रात्रि गश्त लगाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया और लगातार इस सड़क पर चोरियां हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो इस सड़क में रात के अंधेरे में एक गाड़ी गश्त करती दिख जाती है। इस गाड़ी में सवार युवकों पर इन चोरियों को अंजाम देने का शक है, लेकिन पुख्ता तौर पर इस बात को कहने के लिए कोई भी सामने नहीं आ पा रहा है, जिसका कारण यह है कि ये युवक इन्हीं क्षेत्रों के हैं, लेकिन अब तो स्थिति इतनी खराब होती जा रही है कि इन क्षेत्रों में कोई शादी समारोह हो तो लोग अपनी गाड़ी यहां पर ले जाने से डरते हैं। पिछले सप्ताह राजपूरा के समीप एक शादी थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग गाड़ी लेकर आए थे। उन्हें क्या पता था कि शातिर ऐसे ही समारोह की तालाश में है। सुबह जब शादी समारोह में आए लोग जाने लगे तो हर एक वाहन मालिक यह कहता मिला कि उसकी गाड़ी से तेल गायब है तो किसी की गाड़ी से स्टीरियों नदारद थे। यह पहला मौका नहीं है जब इन शातिरों ने शादी समारोह में आई गाडि़यों को निशाना बनाया है। इन शातिरों की नजरें ऐसे ही समारोह में होती है।
रिश्तेदारी में रुकने से कतरा रहे लोग
जिन भी लोगों की रिश्तेदारी तकलेच व भड़ावली सड़क के इर्द-गिर्द बसे गांव में हो रही है। वह रात्रि ठहराव के लिए इन गांव में रुकने से कतरा रहे है। स्थिति अब यहां तक पहुंच गई है कि इन गांव में जब भी कोई समारोह होता है तो उन्हें एक व्यक्ति की ड्यूटी सड़क पर वाहनों की रखवाली के लिए लगानी पड़ रही है।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment