सोलन में लोग वाटर टैंकर से पानी खरीदने काे मजबूर

शहरमेंबढ़ती पेयजल किल्लत से लोगों को वाटर टैंकर का पानी खरीदने काे मजबूर होना पड़ा। यदि स्थिति यही रही तो नगर परिषद को प्रभावित क्षेत्रों में वाटर टैंकर से पेयजल की आपूर्ति करने की नोबत सकती है। शहर के अधिकांश हिस्सों में पिछले करीब छह दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से लोगों में नगर परिषद आईपीएच के प्रति आक्रोश है। पेयजल किल्लत के लिए पेयजल योजना में सिल्ट आने का हवाला दिया जा रहा है जबकि लोगों में इस बात का रोष है कि आखिर इस बार ही सिल्ट की समस्या कैसे उत्पन्न हुई। जबकि पिछले वर्षों बरसात के मौसम में कभी भी सिल्ट की इतनी समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। पानी की समस्या से परेशान वार्ड पार्षदों ने भी नगर परिषद के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर की है। नगर परिषद आईपीएच में तालमेल की कमी के कारण टैंक रोड-देंऊघाट तक बिछाई गई मुख्य पाइप लाइन से वार्ड-1 14 में पेयजल वितरण की दिक्कत रही है। कहने को तो संबंधित क्षेत्र में रोटेशन के आधार पर अलग-अलग दिनों में चार दिनों बाद पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन मुख्य टैंक से पानी छोड़ने की टाइमिंग गिरि पेयजल योजना से सप्लाई...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews