कुफ्टाधार रोड पर जाम ने निकाले पसीने

शिमला – राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार कुफ्टाधार में लग रहे जाम ने जनता के पसीने छुड़ा कर रख दिए है। रोजाना लग रहे जाम से स्कूली छात्रों सहित कर्मचारी वर्ग को खासी दिक्कते झेलनी पड़ रही है। लक्कड़ बाजार से कुफ्टाधार मार्ग पर पिछले दो-तीन दिन से सुबह के समय रोजाना जाम लग रहा है। इसी मार्ग से कुफ्टाधार भराड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्र पगोग, भौंठ, डुम्मी, पआबो, चौड़ी के लिए वाहनों की आवाजाही होती है। मगर उक्त मार्ग पर जाम लगने से इन क्षेत्रों से शहर आने वाले लोगों को ऐवरसन्नी के बाद का सफर पैदल चल कर तय करना पड़ रहा है। जाम के कारण स्कूली छात्र व कर्मचारी वर्ग समय पर स्कूल व कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे है। पगोग के निवासी नरेंद्र वर्मा, राहुल, कपिल चंदेल, महेंद्र का कहना है कि उक्त मार्ग पर स्टेट बैंक से लेकर ऐवरसन्नी तक सड़क के किनारे वाहन पार्क रहते है। पगोग से सुबह एचआरटीसी की बस के चलने का समय 9:15 बजे का है। मगर जाम के चलते पिछले दो दिन से पगोग में बस 10:30 बजे पहुंच रही है, जिसके कारण स्कूली छात्र व कर्मचारी वर्ग दिक्कतें झेलने को मजबूर हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews