लटकती तारों से आजाद होगा रामपुर

रामपुर बुशहर – रामपुर बाजार को जल्द बिजली के मकड़जाल से निजात मिलेगी। बाजार की मुख्य गलियां और खंभे पूरी तरह से बिजली की तारों से उलझे हुए हैं। इसी को ठीक करने का जिम्मा बिजली विभाग ने उठाया है। यह कार्य पूरी तरह से बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके ठाकुर की देखरेख में हो रहा है। इस प्रारूप को डिजाइन भी खुद एससी ने किया है। इस पर रामपुर शहर में काम भी शुरू हो गया है, जिससे लोगों व विभाग के आला अधिकारियों की खूब वाहवाही मिल रही है। शहर के लोग विभाग की इस पहल से काफी खुश हैं। खासकर वे, जिनके घरों के इर्द-गिर्द से बिजली की बेहतरतीब तारें गुजर रही थीं। गौरतलब है कि समय के चलते बिजली के एक खंभे से कई घरों को कनेक्शन दिए गए हैं और ये प्रक्रिया लगातार चल रही है। ऐसे में, जिस खंभे से कुछ वर्षों पहले काफी कम तारें गुजर रही थीं, वहीं अब उन खंभों में तारों का ऐसा मकड़जाल बुन गया है कि विभाग के कर्मियों को भी कई मर्तबा बिजली की तारें ढूंढने में वक्त लग जाता है। वहीं दूसरी ओर तारों के झमघट में करंट लगने का खतरा काफी अधिक हो जाता है। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले बिजली की तारों को जमीन के नीचे से ले जाने का प्रोपोजल था, जो सीरे नहीं चढ़ पाया, जिसके बाद बिजली बोर्ड ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, लेकिन रामपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता ने इस कोशिश की पहल की और आज ये लागू होकर लोगों को बड़ी राहत देने में सक्षम होने जा रहा है। बोर्ड के द्वारा किए जा रहे इस कार्य में बिजली की तारों की पूरी तरह से क्लिपिंग हो रही है, जो खंभे से भी पूरी तरह सटी होगी। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस कार्य को सबसे पहले रामपुर में लागू किया गया है। यहां के बाद इसे कोटगढ़, आनी, किन्नौर, निरमंड में लागू किया जाएगा, जिसके लिए सभी डिवीजनों के अधिशाषी अभियंताओं को ये आदेश जारी कर दिए गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment