Monday, May 1, 2017

इंजीनियरिंग इन चीफ ने अवाहदेवी माता के मंदिर में माथा टेका

शिमला | प्रदेशलोक निर्माण विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ आरपी वर्मा ने अवाहदेवी माता मंदिर में सपरिवार माथा टेका। वह प्रमुख बनने के बाद पहली बार अपने निवास पर आए। प्रधान विनोद ठाकुर ने अपने इलाके के लिंक मार्गों को पक्का दुरुस्त करवाने हेतु मांग की और अवाहदेवी कस्बे में प्रतिदिन जाम से निजात पाने के लिए कस्बे में जो अतिक्रमण कर रखा है उसे हटाने कस्बे की सड़क को चौड़ा करवाने के लिए भी अपील की। इस मौके पर एचसी पठानिया, दवेंद्र ठाकुर, बलदेव सिंह, बक्शी राम, कमलेश, बलवीर ठाकुर आदि उपस्थित थे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment