Tuesday, May 2, 2017

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चार को ममलीग में

कुनिहार | मुख्यमंत्री4 मई को सोलन विधानसभा के एक दिवसीय दौरे आएंगे। 4 मई को दस बजे सबसे पहले वे जधाना पंचायत के कुफ्टू स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद कुफ्टू-कांशी पट्टा ममलीग सड़क का उद्घाटन करेंगे। जधाना के प्रधान पिंकेश वर्मा ने बताया कि वे सतडोल शारदाघाट बंग्यार सड़क के उद्घाटन के बाद 12:05 पर सिंचाई योजना बगेशु का उद्घाटन, इंडोर स्टेडियम ममलीग, सब तहसील ममलीग के नए भवन और सिंचाई विभाग के हट का भी उद्घाटन करेंगे। उनका पंचायत में पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment