Sunday, May 14, 2017

केंद्रीय मंत्री ने सीएम पर हमला किया, हर मर्यादा तोड़ कर कुर्सी से चिपके हैं वीरभद्र

नेरचौक. भंगरोटू मैदान में भाजपा की रैली में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जहां केंद्र सरकार का जमकर गुणगान किया, वहीं प्रदेश सरकार पर हमला भी बोला। मुख्यमंत्री कचहरियों में घूम रहे हैं। इसके बावजूद वे हर मर्यादा को तोड़ कर कुर्सी से चिपके हुए हैं और कांग्रेस पार्टी में इतनी भी नैतिक ताकत नहीं है जो उन्हें कहे कि कुर्सी से हट जाए। कोई बोलने को तैयार ही नहीं है।    मंडी जिला के भगरोटू में बल्ह मंडल भाजपा की माफिया राज हटाओ रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से देश भर में उजाला है, लेकिन र्दुभाग्य से हिमाचल में अंधेरा ही दिखता है। , हिमाचल सरकार को जला हुआ जेनरेटर करार देते हुए नड्डा ने कहा कि जले हुए जेनरेटर को शतप्रतिशत बिजली देने से भी कोई लाभ नहीं है। अब नया जेनरेटर लाओ और प्रदेश का विकास करवाओ। हिमाचली होने की  खुशनसीबी है। हिमाचलीयत को बचाना है, मगर हमारा मुखिया ही कटघरे में खड़ा है। इससे निजात पाने की जरूरत है।  मौका लेने के...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment