
नादौन | शहरीयुवा मोर्चा नादौन की मांग पर सीवरेज तथा पेयजल समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक विजय अग्निहोत्री विशेष तौर पर उपस्थित थे। विभाग के एसडीओ मीर चंद को मोर्चा के नेताओं ने वार्ड-2, 3, 4 5 की पेयजल समस्या तथा नादौन ज्वालामुखी एनएच पर त्रिमूर्ति मार्किट के पास सीवरेज की खुदाई के चलते यातायात नियमों की हो रही अवहेलना का मामला उठाया। युवा मोर्चा के संदीप भाटिया, केशव गोस्वामी, नीरज जैन, शुभम कपिल, आशु मेहरा, मुकंद निशांत शर्मा ने बताया कि शहर के वार्ड दो, तीन, चार पांच में रही पेयजल समस्या को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। उन्होंने बताया कि कांगड़ा बैंक के पुराने भवन से जैन चौक तक बिछाई गई पेयजल पाइप को मेन लाइन से शीघ्र जोड़ कर पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए। इसके अलावा त्रिमूर्ति मार्किट के पास चल रहे सीवरेज के कार्य पर सड़क के दोनों और वेरिकेटस लगाए जाए, ताकि दुर्घटना के अंदेशे से बचा जा सके। विधायक विजय अग्निहोत्री ने भी इन समस्याओं के शीघ्र समाधान किए जाने के लिए कहा। एसडीएम मीरचंद ने बताया कि दो सप्ताह के अंदर...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment