
एक कर्मचारी पर 10 छात्रों के रिजल्ट बनाने का जिम्मा परीक्षाशाखा में एक कर्मचारी पर लगभग 10 छात्रों के रिजल्ट बनाने का काम होता है। ऐसे में कॉलेजों से आने वाले अवार्ड लिस्टों को कंप्यूटर पर चढ़ाने के अलावा रजिस्टरों में एंट्री करने का काम भी इन्हीं कर्मचारियों को करना पड़ता है। ऐसे में कई बार तो रात के 12 बजे तक भी काम चलता रहता हैं। ऐसे में जो काम दो कर्मचारियों का होता है, वह अकेले ही करना पड़ता है। एेसे में यदि कर्मचारियों की कमी रहेगी तो ज्यादा दबाव बना रहेगा, जिससे गलतियों की संभावना भी बनी रहती हैं। एजुकेशन रिपोर्टर | शिमला एचपीयूनिवर्सिटी में गैर शिक्षकों के अभी भी 200 से अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं। इस कारण यहां कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। हालांकि, हाल ही में गैर शिक्षकों के कुछ पद भरे गए है और कुछ विज्ञापित किए गए हैं। इसके बावजूद भी जब तक सभी पद नहीं भरे जाते हैं, कर्मचारियों पर यूं ही बाेझ पड़ता रहेगा। एचपीयू ने हाल ही में फीस में भारी भरकम बढ़ोतरी की है। ऐसे में कैसी सुविधाएं छात्रों को दी जा रही है, यह समझ से परे है।...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment