ननखड़ी – ननखड़ी उपतहसील में नायब तहसीलदार का पद तीन महीने से रिक्त चल रहा है। इसके कारण जनता को तहसील कार्यालय से संबंधित सभी कार्य करने में परेशानी हो रही है। डियूल चार्ज पर तीन महीने से काम चल रहा है, जबकि ननखड़ी की 17 पंचायतें दूरदराज क्षेत्रों में पड़ती हैं, जब प्रतिदिन दूर-दूर की पंचायतों से लोग यहां आते हैं तो उपतहसील में नायब तहसीलदार न होने से हर रोज लोगों को बगैर काम किए अपने दस्तावेज वापस ले जाने पड़ते हैं। कभी कभार डियूल चार्ज वाले नायब तहसीलदार होते हैं तो चंद लोगों का काम होता है। इसके अलावा सप्ताह में लोगों को चार दिन खाली हाथ अपने घर लौटना पड़ता है और दस्तावेज प्रमाणित करने के लिए सप्ताह में चार दिन का इंतजार करना पड़ता है। लोगों को आए दिन तीन महीने से लगातार तहसील कार्यालय के काम में परेशानी झेलनी पड़ रही है। जनता द्वारा बार-बार सरकार को अवगत करवाया जा रहा है व बार-बार पत्राचार किया जा रहा है। स्थानीय ग्राम पंचायत ननखड़ी की प्रधान सरोजनी मेहता, ग्रामी पंचायत बगलती के उपप्रधान दलीप मेहता, अड्डु पंचायत उपप्रधान जवाहर लाल ठाकुर, प्रधान कुंगलबाल्टी राजेंद्र चौहान, गोपाल जिष्टू, कुलदीप आदि ने सरकार से गुहार लगाई है कि ननखड़ी उपतहसील में रेगुलर नायब तहसीलदार के आदेश किए जाएं।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment