शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआई इकाई अपने आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार करने में जुट गया है। आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को भी एसएफआई ने विश्वविद्यालय में बैठक की। बैठक में एसएफआई ने अपनी आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है कि किस तरह एसएफआई अपने इस आंदोलन की शुरुआत कर इसे सफल बनाएगी। एसएफआई ने रविवार को प्रैस वार्ता के माध्यम से इस बात का खुलासा किया है कि विवि कुलपति के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए एसएफआई विवि में कुलपति हटाओ, विश्वविद्यालय बचाओ आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है। एसएफआई सचिव नोबल ठाकुर ने कहा कि एसएफआई अपने इस आंदोलन के तहत विश्वविद्यालय में धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही मार्च टू वीसी आफिस करेगी। इस मार्च में आम छात्रों को जोड़कर उन्हें अपने आंदोलन का हिस्सा एसएफआई बनाएगी। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए एसएफआई लगातार बैठकें कर रणनीति तैयार कर रही है। किस तरह से छात्रों को अपने इस मार्च में शामिल करना है इसे लेकर एसएफआई रणनीति तैयार कर रही है। एसएफआई ने आरोप लगाते हुए कहा कि है कि उनका यह आंदोलन विश्वविद्यालय के हित के लिए लड़ा जाएगा। इससे पहले भी एसएफआई विवि में फीस बढ़ोत्तरी, रूसा प्रणाली और छात्र संघ चुनावों की बहाली को लेकर एक निर्णायक लड़ाई लड़ चुकी है। इस बार का यह आंदोलन एसएफआई विश्वविद्यालय हित के लिए भी लड़ने का ऐलान कर चुकी है। नोबल ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने इस आंदोलन के जरिए अब एसएफआई कुलपति को कार्य विस्तार नहीं मिलने देगी।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment