Tuesday, May 2, 2017

और मई को टारगेट देंगे अमित शाह विधानसभा चुनावों के पहले करेंगे समीक्षा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन आैर चार मई को दो दिन के हिमाचल दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह भाजपा के हर प्रकोष्ठ को टारगेट देंगे। शाह अपने दौरे के दौरान कागंड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद पूरे दौरे के दौरान इनके किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम नहीं हैं, दो दिन वह भाजपा नेताआें के साथ पालमपुर में बैठकें करेंगे, इसके साथ ही वह हर विंग को टारगेट देंगे। इन टारगेट्स की समीक्षा विधानसभा चुनावों से पहले होंगी। इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की खासबात यह है कि इनके साथ बैठकों में भाजपा के वरिष्ठ नेता ही मौजूद नहीं रहेंगे। भाजपा के आम कार्यकर्ताआें को भी इस बैठक में टारगेट मिलेंगे। इन टारगेट्स की समीक्षा अमित शाह हिमाचल के अपने अगले दौरे में करेंगे। यह दौरान चुनावों के दो महीने पहले किया जाना है। इस दौरान पार्टी से जुड़े युवा विंग ही नहीं बल्कि छात्र नेता भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह दो दिन तक लगातार ही बैठकों में टारगेट देंगे। इसके अलावा दूसरे विंगों के साथ होने वाली बैठकों में इन्हें आने की...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment