
कुल्लू| अतिरिक्तउपायुक्त राकेश शर्मा ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे 31 मई तक जिला भर में चलने वाले भांग अफीम उन्मूलन अभियान में योगदान दें तथा नशे की खेती के समूल नाश के लिए आगे आएं। सोमवार को लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में भांग अफीम उन्मूलन अभियान के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस नशा विरोधी मुहिम में विभिन्न विभागों के अलावा पंचायतीराज संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों, महिला मंडल, युवक मंडल अन्य संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment