Monday, May 1, 2017

ओच्छघाट में स्कूल प्रबंधन समिति के चुनाव में लगन सिंह प्रधान बने

सोलन | सीनियरसेकंडरी स्कूल ओच्छघाट में विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव आयोजित किए गए। इस दौरान विधिवत रूप से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें लगन सिंह को सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए चुना गया। समिति के पूर्व प्रधान नरेश ठाकुर को भी पंचायत की ओर से समिति में सदस्यता प्राप्त हुई। इस अवसर पर आयोजित आमसभा में समिति द्वारा किए गए कार्यों के समीक्षा की गई तथा गत वर्ष में किए गए सभी कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की मैरिट सूची में रही मोहिनी, कुमारी सपना एवं विवक्षा को विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चंद शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान नरेश ठाकुर, सदस्य लगन सिंह ने योग्यता प्रमाणपत्र दिए गए।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment