Monday, May 1, 2017

सेना के शहीदों की सम्मान राशि 4 गुणा पैरा मिलिट्री शहीदों की 14 गुणा बढ़ेगी

^सेना के तीनों अंगों से शहीद होने वाले ओर पैरा मिलिट्री फोर्स के शहीद जवानों के परिवारों को दी जाने वाली सरकारी राशि को 20 लाख करने की योजना फाइल को सरकार को भेज दिया गया है। नोटीफिकेशन होने पर यह राशि शुरू होगी। इसके अलावा भी जो नौकरी के दौरान सैनिक की मौत हो जाती है उनके आश्रितों को दी जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। बिग्रेडियरएसके वर्मा, निदेशक हिमाचल पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय सर्विंग डेथ पर यह राशि मिलेगी यहीनहीं सरकार की ओर से जो तीनों सेनाओं का सैनिक नौकरी के दौरान उसकी डेथ हो जाती है उसके परिवार को जब तक पेंशन नहीं लग जाती 50 हजार तक की राशि देने का प्रावधान पहले ही हो चुका है। अनाथ हो चुके बच्चों को जब तक पेंशन नहीं लगती तब तक 10 हजार की सहायता राशि मिलेगी। जाहिर है इस सहायता राशि से सैनिकों के आश्रितों को कुछ समय तो आर्थिक तंगी के दौर से निजात मिल ही सकती है। 1.25 लाख से ज्यादा है सैनिकों की संख्या शहीदों की तादाद सैकड़ों में हिमाचलसे संबंधित तीनों सेनाओं में इस समय 1 लाख 25 हजार से ज्यादा सैनिक कार्यरत हैं जबकि पैरा मिलिट्री फोर्स में भी इनकी...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment