
सोलन में चल रहे श्रीमद्भागवत के दौरान कथा सुनते लोग। सिटी रिपोर्टर | सोलन मुरारीमार्केट में हिमाचल नर हरि सेवा समिति के माध्यम से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य कमलकांत महाराज ने मन को एकाग्र करने की तरीके सुझाए उन्होंने भगवान के विराट स्वरूप का वर्णन एवं 24 अवतारों का भी वर्णन किया। किस तरह सृष्टि की रचना हुई, भागवत के दस लक्षण तथा हिरण्याक्षप के वध का वर्णन किया, फिर भगवान कपिल द्वारा अपनी मां देवहूति को कपिल गीता सुनाना तथा सुंदर सती चरित्र का भी वर्णन किया। उन्होंने ध्रुव के चरित्र का भी वर्णन किया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment