
शिमला | पुलिसविभाग ने 14 पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए। इनमें 3 इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर और 6 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। इंस्पेक्टर गुरबच्चन को कांगड़ा से मंडी, इंस्पेक्टरजितेंद्र को फर्स्ट बटालियन से बद्दी और बद्दी में से इंस्पेक्टर कमल चंद को फर्स्ट बटालियन ट्रांसफर किया। सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह को किन्नौर से कुल्लू, एसआई हंसराज को सोलन से सिरमौर भेजा गया है। एसअाई ब्रह्मदास को इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट कर चौथी बटालियन में भेजा। हरनाम को एसआई से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट कर प्रथम बटालियन में ही तैनाती किया। एसआई यशवंत सिंह का तबादला रद्द किया गया है। एएसआई पवन को चंबा से हमीरपुर, एएसआई राम लाल को शिमला से छठी बटालियन, एएसआई मनोहर लाल को मंडी से ऊना, एएसआई चेतराम को स्टेट सीआईडी से शिमला, एएसआई मोहन सिंह को एसआई प्रमोट करके तृतीय बटालियन में तैनाती दी गई है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment