
जिलाकुल्लू की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत तलाड़ा की निर्माणधीन सपांगनी-कंडा सड़क राजनीति का शिकार होने लगी है। हालांकि इस सड़क का निर्माण कार्य पिछले दस सालों से चला हुआ है लेकिन स्थानीय नेताओं की गुटबाजी लोक निर्माण विभाग की नाकामी के कारण महज 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया। इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2007 में शुरू हुआ था लेकिन दस साल के लंबे अंतराल में लोक निर्माण विभा केवल साढ़े नौ किलोमीटर सड़क ही तैयार कर पाया है जबकि ढाई किमी सड़क अभी और बननी है लेकिन अब विभाग ने सड़क निर्माण कार्य लगभग बंद कर दिया है हैं। जबकि लोगों का कहना है कि साढ़े नौ किमी से आगे सड़क बनाने के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं है क्योंकि लोग सड़क के लिए अपनी जमीन देने को तैयार है मगर विभाग है कि आगे काम करने को तैयार ही नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से विवादों से घिरा सपांगणी कंडा सड़क का निर्माण कार्य एक बार फिर से विवादों में गया है। तलाड़ा पंचायत की प्रधान सुनीता देवी, पंचायत सदस्य तारा चंद, डिंपल ठाकुर, नारायण ठाकुर, लता देवी के अलावा...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment