Wednesday, April 5, 2017

ठोडो ग्राउंड में कल होगी सांई संध्या, मेरी लाडली नाटक का मंचन भी किया जाएगा

सोलन | पंजाबीमहासभा आगामी 6 अप्रैल को ठोडो मैदान में रहमत-ए-सांई संध्या का आयोजन करेगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेरी लाडली नाटक के मंचन के साथ भंडारा भी लगाया जाएगा ।पंजाबी महासभा के महासचिव भरत साहनी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में इस तरह की यह पहली सांई संध्या होगी। इसमें विशेष रूप से शिरडी से सांई बाबा की समाधी पर प्रतिष्ठित कर सांई चरण पादुका को लाया जा रहा है। इन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए मशहूर सांई भजन गायक पुनीत खुराना, वीना के अलावा गुरप्रीत कौर स्थानीय कलाकार भाग लेंगे। सांई संध्या शाम 6 बजे से रात करीब 10 बजे तक चलेगी और उसके बाद भंडारा आयोजित होगा। पंजाबी महासभा के सदस्यों ने कहा कि इसका मुख्य उददेश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देना है। इन्होंने कहा कि कार्यक्रम में दिल्ली निवासी राजेंद्र शर्मा सांई झांकियों के साथ-साथ मेरी लाडली विषय पर नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। इन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान जमा धनराशि ओच्छघाट निवासी 6 वर्षीय बालक वंश की बीमारी पर खर्च की जाएगी।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment