
शिमला | शैमरॉकबटरकप्स खलीनी में बैसाखी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चे पंजाबी परिधान में आए थे और पंजाबी संस्कृति को बड़ी अच्छी तरह से दर्शाया। सभी बच्चों ने पतंगों को सजाया। स्कूल की प्रधानाचार्य उमंग बांगा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य बच्चों को बैसाखी के महत्व को बताना था और पंजाबी संस्कृति से रुबरु करवाना था। इस मौके पर सायमा, शिवांशी, केटव, रमन, रिशा, श्रेया, राघवेंद्र, वाणी, समायरा, क्रितिका सहित अन्य ने पंजाबी गीत भांगडा पर शानदार प्रस्तुतियां दी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment