
ठियोगके पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने ठियोग-कुमारसैन विस क्षेत्र में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सांगरी क्षेत्र की मोगड़ा और बड़ागांव पंचायतों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं आम लोगों से मुलाकात की और समस्याओं की जानकारी ली। वर्मा ने हतिया, मोगड़ा में लोगों से मुलाकात के बाद बड़ागांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस की कद्दावर नेता विद्या स्टोक्स लगातार 15 सालों से पहले सुन्नी-कुमारसैन और अब ठियोग-कुमारसैन विस क्षेत्रों की प्रतिनिधि रहीं हैं, लेकिन कुमारसेन के सांगरी क्षेत्र में गांवों में तो सड़कों का विकास हुआ है, लोगों को पीने के पानी की ही सुविधा अच्छी तरह से मिल रही है। मोगड़ा पंचायत में कई गांव अभी तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं, जिस कारण यहां के किसानों-बागवानों की आर्थिक हालत नहीं सुधर पाई है। उन्होंने कहा कि बड़ागांव में पीएचसी का दर्जा बढ़ाकर सीएचसी किया, लेकिन यहां पर एक भी डाॅक्टर नहीं है। पैरामेडीकल स्टॉफ की कमी से यहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधा ठीक से नहीं...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment