Wednesday, April 5, 2017

सोलन अस्पताल में खुले में बह रही सीवरेज, बीमारी फैलने का खतरा

क्षेत्रीयअस्पताल सोलन में सफाई व्यवस्था प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण बन चुकी है। अस्पताल सीवरेज सीलन की समस्या से खुद ही बीमार नजर आता है। इस समस्या से हमेशा संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा रहता है। इसके समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जहां रहे हैं। एक तरफ अस्पताल में सफाई की समस्या रहती है वहीं इन दिनों खुले में बहती सीवरेज ने रोगियों तीमारदारों के नाक में दम कर रखा है। अस्पताल के न्यू ब्लॉक में बनी कैंटीन की बगल में खुले में बहती सीवरेज यहां आने वाले लोगों की सेहत के लिए खतरा बन चुकी है। समाज को सफाई स्वच्छता का संदेश देने का दम भरने वाला विभाग इससे बेखबर लग रहा है या फिर जानबूझ कर इससे नजर अंदाज किया जा रहा है। कई दिनों से खुले में बह रही सीवरेज ब्लॉकेज को ठीक नहीं किया गया है। बता दें कि अस्तपाल की कैंटीन में डॉक्टरों से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ, तीमारदार जलपान के लिए आते हैं लेकिन रास्ते में खुले में बहती सीवरेज से किसी को सरोकार नहीं है। अस्पताल के मुख्य भवन में लाखों रुपए खर्च करने पर भी सीलन की समस्या जस की तस है। बारिश की स्थिति में छत के अलावा...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment