Thursday, April 13, 2017

रामपुरघाट रोड पर खुले शराब के ठेके काे महिलाओं ने तोड़ा

पांवटा साहिब| कुंजामतरालियों पंचायत के रामपुर घाट रोड पर नए खुले शराब के एक ठेके पर बुधवार को सैकड़ों महिलाओं ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी। यह ठेका पहले यहां से कुछ ही दूरी पर खुला था। अब इसे यहीं पर एक इंडस्ट्री के सामने खोल दिया था, जिसपर महिलाओं को एेतराज था। महिलाओ ने करीब 2 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब की बोतलें, फ्रिज रैक तोड़ डाले। हमला होते ही ठेके के कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने कई महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। श्रुति एंड कंपनी के मैनेजर बिट्टू ने कहा कि कंपनी को करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment