
भास्कर न्यूज | रामपुर बुशहर हालही में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित मिस्टर इंडिया 54वीं नेशनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस प्रतियोगिता में रामपुर के दो युवक ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। इस प्रतिस्पर्धा के टॉप टेन में अपनी जगह बनाकर इन दो युवकों ने केवल रामपुर का नाम रोशन किया है, बल्कि हिमाचल प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन दिल्ली बॉडी बिल्डिंग ऐसोसिएशन के सौजन्य से 0 से 1 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रामपुर के रोहित जॉन विकास नेगी ने भाग लिया। इन्होंने प्रतियोगिता में आए दर्जनों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए टॉप टेन में जगह बनाई। उन्होंने कहा कि बॉडी फिटनेस चैंपियनशिप में देश के कौने कौने से दो सौ के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और वे टॉप टेन में पहुंचने पर कामयाब हुए। ये उनकी लगन और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने इस मुकाम को पाने में सफलता हासिल की। अब वे आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि इससे से भी अच्छे रेंक में...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment