
हमीरपुर | स्थानीयविद्युत सबडिविजन-2 के तहत शहर में विद्युत बोर्ड के कुछ ट्रांसफार्मरों पर ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण टंगे हुए हैं, जिनके बारे में बोर्ड को भी पता नहीं है। मशीननुमा उपकरण क्या है और किस काम के लिए इन्हें इन पर लगाया गया था अधिकारियों को भी पता नहीं है। इस बारे में उनसे पूछा भी गया, तब भी वो कुछ नहीं बता पाए। ट्रांसफार्मर पर ही इन्हें क्यों लगाया गया था, किसी को जानकारी नहीं है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment