Thursday, April 13, 2017

थियेटर में नाटकों के लिए भी टिकट शो होने चाहिए

गेयटीथियेटर के कांफ्रेंस हॉल में राज्य स्तरीय रंगकर्मी मनोहर सिंह जयंती समारोह मनाया गया। भाषा एवं संस्कृति विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया। कार्यक्रम के आरंभ में हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात चित्रकार सनत कुमार चटर्जी के निधन पर मौन रखा गया। कार्यक्रम में मौजूद रंगकर्मियों ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि थियेटर में नाटकों के लिए भी टिकट शो होने चाहिए। क्योंकि दर्शक बीच में ही नाटक को छोड़कर चले जाते हैं। कलाका बनता है उपहास कलाकारके लिए दर्शक ही सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। जब दर्शक नाटक के बीच से उठकर चले जाते हैं तो कलाकार की कला का कोई महत्व नहीं रहता और ऐसा करने से उसकी कला का उपहास बनता है। जीवन पर दिया व्याख्यान: प्रथमसत्र में पंजाबी विश्वविद्यालय में ड्रामा विभाग की प्रो. एवं रंगमंच की अभिनेत्री रानी बलवीर सिंह कौर ने मनोहर सिंह की जीवन के बारे में व्याख्यान किया। उन्होंने मनोहर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनोहर सिंह स्वभाव से ऊर्जावान थे और उनकी खासियत भी कि वे अपनी उर्जा को व्यर्थ नहीं गंवाते थे। इन्होंने भी सुनाए...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment