
रामपुर बुशहर | भारतीयडाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के 391 पद भरे जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन होगा। इसमें 39 पद रामपुर डाक मंडल में भरे जाएंगे। इसके तहत तहसील रामपुर, कुमारसैन, ननखड़ी का कुछ भाग, जिला कुल्लू का उपमंडल आनी, जिला लाहौल स्पीति का कुछ भाग जिला किन्नौर से संबंधित युवक आवेदन कर सकते हैं। अधीक्षक डाकघर रामपुर डाक मंडल ने बताया कि अभ्यार्थी डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट एपीपोस्ट डॉट इन/जीडीएस बेवसाइट पर लिंक कर आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए चयन दसवीं कक्षा की मैरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी पदों के लिए न्यूतम आयु सीमा 18 अधिक तक 40 वर्ष होनी चाहिए
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment