शिमला – एचपीसीए के गुम्मा क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही जिला स्तरीय क्रिकेट चै िपयनशिप में सोमवार को सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें डाइना माइटस शिमला व लालपानी क्रिकेट अकादमी शिमला की टीम ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को पहला मुकाबला डाइना माइटस शिमला व कुफरी के मध्य खेला गया, जिसमें पहले खेलते हुए डाईना माईटस शिमला की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 235 रन बनाए। डाईना माईट्स की ओर से सचिन ने 64 गेदों में 110 रन और सुमित वर्मा ने 22 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली। मगर कुफरी की टीम 15 ओवरों में मात्र 6 रन ही बना पाई। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला चौपाल क्रिकेट ऐसोसिएशन व लालपानी क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। चौपाल क्रिकेट ऐसोसिएशन ने 20 ओवरों में 164 रन बनाए। चौपाल की ओर से कुलभूषण ने 24, देव रर्थ ने 40 और मुकुल नेगी ने 36 रन बनाए। जबकि लालपानी क्रिकेट अकादमी शिमला की टीम ने 18 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment