
जीनियस ग्लोबल स्कूल में बैसाखी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधान में बच्चे। सोलन. जीनियसग्लोबल स्कूल में बैसाखी मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निर्देशक भुवनेश्वरी शर्मा ने की। इस मौके पर बैसाखी बेस्ट ड्रेस्ड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें सृष्टि, अन्या, आरिका, भार्गवी, यशनील, अस्या, अयान मालिक, वंश, मनस्वी, अर्पित, ज़ेन, भव्या, ऑरल, श्रद्धेय, प्रगुण, हर्षिता, आध्या, साहिल, दृति, शौर्या, रुद्राक्ष, नैमिश, दिव्यांका, सृजन, समर, समाइरा, अभ्युदय, सानिध्य, रेयांश, वेदांत, युग, माधव, रिधित, त्रीजल, एकनूर, दिव्यांशी, प्रज्ञा, रेयान, अवनि, आरव्या, प्रवाल, सृष्टि, आश्मान, मानसी, देवांश, तन्मय, धन्वी, दृष्टि, उत्कर्ष आदि ने भाग लिया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment