Tuesday, April 4, 2017

दून हलके की सभी सड़कें टूटी-फूटी विधायक नहीं ले रहे हैं सुध: भाजपा

दूनकी पूर्व विधायक विनोद चंदेल और वरिष्ठ भाजपा नेता परमजीत पम्मी ने दून हलके में सड़कों की खस्ताहालत को लेकर सरकार और स्थानीय विधायक काे जमकर कोसा। प्रेस बयान में भाजपा नेताओं ने कहा कि हलके की सड़कें अपना नामोनिशान मिटा चुकी हैं। सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं। यहां तक की नेशनल हाईवे बद्दी-नालागढ़ भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़कों जो कि किसी क्षेत्र के भाग्य रेखाएं कही जाती हैं लेकिन हलके में कितना विकास हुआ इन खस्ताहाल सड़कों से लग जाता है। प्रमुख सड़कों में बरोटीवाला-पट्टा बनलगी, कुठाड़, बद्दी-साई रोड, भटौलीकलां-घरेड़ सांइ रोड, खरुणी-लोदीमाजरा-बनवीरपुर, ढेला, थाना, वर्धमान मार्ग, मानपुरा-ढेला मार्ग, बरोटीवाला-कालूझिंडा मार्ग, पट्टा-जोहडज़ी, पट्टा-गोयला, बनलगी-चंडी अपना नामोनिशान मिटा चुकी हैं। बद्दी-बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र के तो कहने ही क्या, करोड़ों खर्च करने के बाद सड़कें टूटी-फूटी हैं। चारों ओर गंदगी का आलम बना है। उन्होंने कहा कि खस्ताहाल सड़कों के कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यह पहला मौका है कि...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment