Tuesday, April 4, 2017

जाखू में आज हवन यज्ञ के बाद होगा भंडारा

शिमला| श्रीहनुमान मंदिर जाखू में न्यास द्वारा नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीरामचरित मानस के पाठ की पूर्णाहुति चार अप्रैल को डाली जाएगी। पूर्णाहुति का कार्यक्रम 11 बजे प्रातः रखा गया है, इसके बाद हवन यज्ञ होगा। इस उपलक्ष्य पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। यह भंडारा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए न्यासी सुमन पाल दत्ता ने बताया कि भक्तों के आने जाने के लिए दो वाहन (गाड़ियां) रिज मैदान से मंदिर के लिए चलाई जाएंगी।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment