
लालापीसी आनंद मेमोरियल राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता के विभिन्न मैच खेले गए। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कांगड़ा की वंशिता ने सोलन की अक्षिता को 11-6, 11-5, 11-6 से, सोलन की धृति ने सिरमौर की अंजना को 11-8, 8-11, 11-6, 11-7 से, मंडी की कुमकुम ने कांगड़ा की अन्नया को 14-16, 11-8, 11-7, 11-2 से, कांगड़ा की साक्षी ने कांगड़ा की ईशा को 11-4, 11-8, 8-11, 11-5 से पराजित किया। ब्वॉयज वर्ग के सेमिफाइनल में सिरमौर के नमन ने सिरमौर के शिवम को 11-9, 11-3, 11-4 से, कांगड़ा के देवांश ने कांगड़ा के सौरभ को 11-9, 11-9, 13-11 से पराजित किया। महिला वर्ग में सोलन की अक्षिता ने कांगड़ा की अन्नया को 11-8, 11-7, 12-10से, मंडी की कुमकुम ने कांगड़ा की ईशा को 11-8, 12-10, 10-4 से, सोलन की साक्षी ने कांगड़ा की वंशिता को 10-12, 11-7, 11-5, 11-6 से, कांगड़ा की साक्षी ने सोलन की संगम को 11-8, 11-6, 11-8 से, सिरमौर की अन्नया ने सोलन की शालिनी को 11-4, 11-8, 11-4 से, कांगड़ा की शुरभि ने सोलन की ताशि को 11-4, 11-6, 11-4 से पराजित किया। पुरुष वर्ग में कांगड़ा के रजत ने पहले राउंड में शिमला के भानू को 11-5, 11-6, 12-10 से, कांगड़ा के िवक्रम ने शिमला के अशोक को 4-11, 11-3, 11-7, 11-5 से पराजित किया। दूसरे राउंड में एजीएचपी के अादेश ने...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment