Tuesday, April 4, 2017

लक्कड़ बाजार बस स्टैंड को बंद करने के निर्णय का किया विरोध

ठियोग | ठियोगतहसील सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की सोमवार को सराय हॉल ठियोग में आम बैठक अध्यक्ष बीआर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने सदस्यों के समक्ष साल भर की गतिविधियों आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर शिमला से ठियोग अप्पर शिमला के लिए आने वाली बसों का बस अड्‌डा लक्कड़बाजार से ढली लाए जाने के सरकारी निर्णय का विरोध किया। संघ के अनुसार इससे बुजुर्ग लोगों महिलाओं को काफी परेशानी होगी और उन्हें शिमला से ढली अपने सामान सहित आने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। संघ ने सरकार को सुझाव दिया कि शिमला के पुराने आईएसबीटी से अपर शिमला के लिए बसें चलाई जाएं। संघ ने इस बात पर भी चिंता जताई कि कुछ विभागों को छोड़कर अधिकतर विभागों ने पेंशनर्स के बकाया चिकित्सा भत्तों का भुगतान नहीं किया है। संघ ने सभी विभागों से तुरंत भत्तों की अदायगी करने की मांग की। सरकार से यह भी मांग की गई कि अनुबंध पर तैनात सभी विभागों के कर्मचारियों को तीन साल के बाद नियमित किया जाए। संघ ने तृतीय चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment