
नादौन | स्थानीयविधायक विजय अग्निहोत्री का 50वां जन्मदिन भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने वार्ड एक में स्थित प्रवासी बस्ती में बच्चों के साथ मनाया। युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में गरीब बच्चों के साथ जहां केक काटने की परंपरा का निर्वहन किया गया। 50 स्टूडेंट्स स्टेशनरी पाठ्य सामग्री भी वितरित की और पांच सौ बच्चों को बिस्किट चॉकलेट बांटी गई। इस अवसर पर भवानी सिंह, चौधरी चंदू लाल, पवन शर्मा, हरदयाल, जेआर शर्मा, अजमेल, अनीता ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनजीत, सतीश, जोगिंद्र, विजय, अभिषेक जोशी, संदीप भाटिया, तरुण कपिल, मोहन लाल, डाॅ. ओंकार आिद मौजूद थे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment