
शिमला | संस्कृतकॉलेज फागली में हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी ने ज्योतिष और कर्मकांड कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आईरीन शर्मा रहे। कार्यक्रम के आरंभ् में हिमाचल के महान विद्वान और संस्कृतक्षेत्र में महान व्यक्तित्व डाॅ. गोकुल चंद के लिए मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद डॉ. मोहन शर्मा, डॉ. नंदलाल, डाॅ. रमेश, डॉ. रणजीत कुमार ने ज्योतिष आैर कर्मकांड पर अपने वक्तव्य से छात्रों को लाभान्वित किया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment