Tuesday, April 4, 2017

गेयटी थियेटर शिमला में समकालीन कला शिल्प पर पांच अप्रैल से प्रदर्शनी

शिमला| भाषाएवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा ललित कला के क्षेत्र में कला और शिल्प को लेकर प्रदेश तथा बाहर के नवोदित वरिष्ठ चित्रकारों, कलाकारों, शिल्पकारों छायाकारों को मंच प्रदान करने के लिए उनकी प्रदर्शनियों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा आदित्य सिंह ठाकुर जो कि उभरते हुए युवा कलाकार हैं कि ‘‘समकालीन कला शिल्प में हिमाचल के भू-दृश्य’’ चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन गेयटी के टैवरन हाल में 5 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे से किया जाएगा। प्रदर्शनी 7 अप्रैल चलेगी। स्थानीय लोगों पर्यटकों के लिए यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेगी। इसी श्रृखंला में डाॅ. भादर सिंह चमकिला की प्रदर्शनी 11 से 15 अप्रैल तक, चमन शर्मा प्रख्यात जलरंग कलाकार की प्रदर्शनी 12 से 15 जून तक करवाई जा रही है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment