
एकमहिला कर्मचारी के साथ फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस विभाग से रिटायर्ड महिला को संजौली में एक महिला ने नियमों के विपरीत बेसमेंट में अवैध फ्लैट बनाकर बेचा है। तीन कमरों के इस फ्लैट के मकान मालिक ने महिला से तो 13 लाख रुपए ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री चार लाख की ही करवाई। महिला की शिकायत पर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पुलिस थाना भराड़ी में केस दर्ज किया है। पुलिस विभाग से क्लर्क पद से सेवानिवृत्त सुमित्रा चंदेल की शिकायत पर सीआईडी ने मकान मालिक निधि ठाकुर के खिलाफ 420 आईपीसी के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि मकान मालिक ने महिला को अपने मकान के बेसमेंट में अवैध रूप से फ्लैट बनाकर बेचा। मकान मालिक ने बसमेंट में खुदाई कर तीन कमरों का यह फ्लैट बनाया है। नियमानुसार बेसमेंट को बेचा नहीं जा सकता है। अवैध तौर पर बनाए फ्लैट में कोई सुविधाएं नहीं है। अवैध होने के कारण विभाग बिजली और पानी की सुविधाएं नहीं दे रहे हैं। ऐसे में महिला को बिना सुविधाओं के रहना पड़ रहा है। अब बेचने वाला सुन नहीं रहा। यह भी सामने आया है कि मकान मालिक ने...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment