Tuesday, April 4, 2017

कोर्फबॉल में प्रदेश ने जीते सिल्वर मेडल

हिमाचलप्रदेशके कोर्फबॉल खेल के इतिहास में पहली बार सब जूनियर, जूनियर सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता सिल्वर मेडल जीतने वाली प्रदेश की तीनों टीमों का प्रदेश कोर्फबाल संघ ने हमीरपुर जिला के जाहू मंडी जिला के भांबला में पुहंचाने पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल संघ के महासचिव बंशी राम सुमन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बिना सरकारी सहायता से कोर्फबॉल खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 25 राज्यों के 1600 खिलाड़ियों में अपनी अलग पहचान बनाई है। पहली बार तीनों प्रतियोगिताओं में सिल्वर मेडल जीत कर प्रदेश का जीते कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों का खेल सबसे उत्तम खेल रहा है। इस क्रम को आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कोर्फबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के लिए कोच रेफरी की सुविधा दी है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में ऐसा नहीं है। फिर भी प्रदेश के खिलाड़ियों बिना सरकारी कोच रेफरी की बदौलत परिणाम दिए हैं। उन्होंने बताया कि सब जूनियर में हरियाणा से दो गोल, जूनियर में हरियाणा के एक गोल और...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment