
बद्दी | अमितसिंगला सोशल वेल्फेयर सोसाइटी 8 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। ये शिविर कयोरटैंक फार्मूलेशन कंपनी बद्दी के प्रांगण में लगाया जाएगा। शिविर बद्दी के युवा उद्यमी अमित सिंगला जो कि अल्पकाल में ही एक हादसे का शिकार हो गए थे के जन्म दिन पर उनकी याद में लगाया जा रहा है। सोसाइटी अध्यक्ष सुमित सिंगला ने बताया कि इस दिन को हम युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। युवा उद्यमी अमित सिंगला ने छोटे समय में ही समाज सेवा से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनका परिवार कई प्रकार के समाज सेवा प्रोजेक्ट करता रहता है। 8 अप्रैल को ब्लड कैंप का आयोजन होगा। इसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम भी रखा गया है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment