
शिमला | महिलाएवं बाल विकास परियोजना शिमला शहरी के अधीन संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अथवा सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 21 अप्रैल को होंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता पाल ने बताया कि साक्षात्कार उप मंडलाधिकारी शहरी शिमला के कार्यालय में प्रातः 11 बजे होंगे। कृष्णा नगर केंद्र में कार्यकर्ता पटियोग, बीसीएस केंद्र में सहायिका कसुम्पटी पंथाघाटी-1 केंद्र में सहायिका के पद के लिए यह साक्षात्कार लिए जाएंगे। महिला उम्मीदवार प्रपत्र पर समस्त प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में 20 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी लटावा हाउस निगम विहार शिमला-2 के कार्यालय के अतिरिक्त दूरभाष संख्या 0177-2623124 पर संपर्क कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment