Tuesday, April 4, 2017

शिमला क्लब डायना माइट्स ने 168 रनों से जीता सेमिफाइनल

शिमला | एचपीसीएकी ओर से चल रही डिस्ट्रिक क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमिफाइनल मैच में शिमला क्लब डाइनामाइट की टीम ने सेंट मार्क कुपड़ी की टीम को 168 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कुपड़ी की टीम ने पहले टॉस जीतकर क्लब शिमला डाइनामाइट्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। इसमें सचिन के धमाकेदार शतक, सुमित वर्मा (गप्पू) के 51 अक्षय के 5 गेंदों में 27 रनों की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 236 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। जबाव में 236 रनों का पीछा करने उतरी सेंट मार्क कुपड़ी की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही तथा पूरी टीम मात्र 68 रनों पर ढेर हो गई। क्लब शिमला डाइनामाइट्स की ओर से नवीन कंवर ने 3 सुनील 2 विकेट लिए।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment