
भास्कर न्यूज|पावटा ग्रामीण/कोटपूतली राजस्थान में कोटपूतली तहसील के रामपुरा गांव में एक चाय वाले ने दो बेटियों की शादी में 1.51 करोड़ रुपए की विदाई दी। वीडियो वायरल होने के बाद परिवार के पुरुष गांव से पलायन कर गए हैं। आसपास के ग्रामीण भी खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। खुद बेटी की मां सुरेशी देवी भी मामले की गंभीरता को समझ कर बातों को छिपाने की कोशिश कर रही हैं। दिलचस्प पहलू यह रहा कि पंच पटेलों ने खड़े होकर बाकायदा बोली लगाकर इतनी बड़ी रकम दहेज में दी। बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल को रामपुरा में लीलाराम गुर्जर की दो बेटियों की शादी थी। एक बारात पाथरेड़ी और दूसरी हरियाणा के रायपुर के समीप से आई थी। लीलाराम की भिवाड़ी में चाय की दुकान है। ग्रामीणों के अनुसार उनकी 6 बेटियों की शादी थी, लेकिन केवल दो के ही बालिग होने के कारण उनके नाम से ही कार्ड छपवाए गए। विवाह के बाद 1.51 करोड़ रुपए की विदा दी गई। एसडीएम ने कहा-जांच के बाद ही कुछ कहना संभव एसडीएमसुरेश चौधरी का कहना है कि गांव रामपुरा में 1.51 करोड़ के विदाई मामले की इलाके में चर्चा है। अधिकारियों तक भी बात पहुंच...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment