रवीना को बेस्ट स्टूडेंट चुना गया

वरिष्ठमाध्यमिक पाठशाला बधाल में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बधाल पंचायत प्रधान यशपाल सोनी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने राजेश परमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रधान यशपाल सोनी ने अव्वल रहे सभी छात्रों को बधाई दी। बधाल स्कूल का दर्जा बढ़ाने और बधाल में रेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के शुरू करवाने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और सीपीएस नंद लाल का धन्यवाद किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए दी। इस दौरान छात्रों ने पहाड़ी, किन्नौरी, पंजाबी गानों पर अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के बीच में स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश परमार ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट मुख्यतिथि और लोगों के समक्ष रखी। इस बार बेस्ट स्टूडेंट खि़ताब दसवीं कक्षा की रवीना को दिया शिक्षा के क्षेत्र में दसवीं की कुसुम को पहले और रंधिका को दूसरे नवीं कक्षा की रवीना को पहले स्थान और ज्योत्सना को दूसरे, आठवीं की मीनाक्षी को पहले और मोहिनी को दूसरे, सातवीं कक्षा के अश्वनी को...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews