रेजिडेंट डाक्टरों की हड़ताल एक सप्ताह तक टली

शिमला  – रेजिडेंट डाक्टरों ने प्रधानाचार्य के आश्वासन के बाद हड़ताल को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। सोमवार को दो घंटे की हड़ताल के बाद रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन की आईजीएमसी के प्रिंसीपल डा. अशोक शर्मा से बैठक हुई। इसमें प्रधानाचार्य ने रेजिडेंट डाक्टरों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद डाक्टरों ने एक सप्ताह के लिए हड़ताल को टाल दिया। बैठक में प्रिंसीपल डा. अशोक शर्मा ने रेजिडेंटस डाक्टर एसोसिएशन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह मामले में निष्पक्ष जांच करेंगे, वहीं यदि 21 दिसंबर तक डाक्टर ज्वाइन नहीं करते, तो सरकार को एक तरफा इन्क्वायरी रिपोर्ट भेज दी जाएगी। ऐसे में रेजिडेंट डाक्टरों ने एक सप्ताह के लिए अपनी हड़ताल टाल दी है। रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर अजय जरियाल ने कहा कि यदि आरोपी महिला डाक्टर को सस्पेंड नहीं किया गया या केएनएच व आईजीएमसी से नहीं हटाया गया, तो वह एक सप्ताह बाद दोबारा से हड़ताल शुरू कर देंगे। सोमवार को भी मरीजों को डाक्टरों की हड़ताल के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह 10ः30 बजे तक अधिकांश ओपीडी में कोई डाक्टर नहीं मिला।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews