रामपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर 25 को प्रधान परिषद की बैठक

रामपुर बुशहर | जिलापरिषद सदस्यों के बाद अब रामपुर को जिला बनाने की मांग हर संगठनों से उठने लगी है। इसी के तहत रामपुर उपमंडल के सभी पंचायत प्रतिनिधि बैठक की 25 दिसंबर को रामपुर में एक विशेष बैठक आयोजित होगी। इसमें रणनीति तैयार कर कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस बैठक में उपमंडल की सभी पंचायतों प्रधान और उप प्रधानों उपस्थित रहेगे। इस बात की जानकारी देते हुए रामपुर प्रधान परिषद के प्रधान विरेंद्र भलूनी ने कहा कि रामपुर को जिला बनाने के लिए हर पंचायत के प्रधान और उप प्रधान को बैठक में बुलाया गया है। यह बैठक पंचायत समिति सभागार में 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे बैठक आयोजित कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। बैठक में सभी प्रतिनिधियों की एकमत राय बनाकर प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews