शिमला – हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला लोकल डिपों में 12 नई बसों को शामिल किया है, जो कि विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही हैं। नई बसों के शामिल होने से यात्रियों को लाभ होगा। बताते चलें कि निगम के बेडे़ में शामिल जो बसें सात लाख किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर चुकी हैं या जो बसों नौ वर्ष से ज्यादा का समय पूरा कर चुकी हैं उन बसों को बाहर किया जा रहा है और नई बसों को उनकी जगह रिप्लेस किया जा रहा है। प्रदेश भर में अभी तक निगम के बेडे़ में 347 एसी बसें शामिल हैं, जो कि सात लाख किलोमीटर से उपर सफर तय कर चुकी हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन निगम के प्रदेश भर में विभिन्न वर्क शाप में करीब 20 प्रतिशत बसें मेंटेनेंस के लिए खड़ी की जाती हैं, और इन बसों के स्थान पर अन्य बसें चलाई जाती हैं। निगम के बेडे़ में हाल ही में 370 नई बसों को शामिल किया गया है, जिनमें से करीब 200 बसें प्रदेश में पहुंच चुकी हैं और बाकी बसें भी जल्द पहुंच जाएंगी। निगम की इन बसों में 120 छोटी और 180 बड़ी बसें शामिल की गई हैं, जिन्हें प्रदेश के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक देवासेन नेगी ने बताया कि शिमला लोकल डिपों में 12 नई बसें शामिल की गई हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment